अखंड ज्योति दिलाती है बाबा की याद== कमल मित्तल(किसान चिंतक)
सिसौली ।भाकियू मुख्यालय सिसौली में हमेशा की तरह अखंड किसान ज्योति किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की यादें ताजा करती है। अखंड किसान ज्योति में किसान मसीहा बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत द्वारा प्रतिदिन घी डाल कर अखंड ज्योति के रुप में रखा जाता था यह ज्योति आज भी निरंतर बाबा टिकैत की याद दिला रही है ।अब अखंड ज्योति में बाबा टिकैत के पुत्र नरेंद्र टिकैत प्रतिदिन घी डालकर ज्योति को जलने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। अगर नरेंद्र किसी कारणवश घर में नहीं है तो उनके परिवार के अन्य सदस्य इस अखंड ज्योति की गति को गतिमान बनाए रखने के लिए इसमें घी डालकर इसकी देखरेख करते हैं ।आज भाकियू मुख्यालय मे बाबा टिकैत की पुण्यतिथि पर इस अखंड जोत को बाबा की समाधि *न्याय भूमि *के सामने रखा गया जिस पर अनेक लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की ।अखंड ज्योति बाबा टिकैत की ताकत समझी जाती थी ।बताया जाता था बाबा टिकैत जब कोई बडा आंदोलन करते थे तो पहले वह ज्योति में घी डालकर ही उस कार्य का शुभारंभ करते थे ।
किसान चिंतक कमल मित्तल, समाज सेवी जयदेव बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह सहित हजारों की संख्या में बाबा टिकैत के अनुयायियों ने अखंड दिव्यज्योति में घी डालकर देश मे सुख शांति के लिए प्रार्थना की।

By admin1

error: Content is protected !!