देवबंद (सहारनपुर)।देवबंद नगर के भायला रोड़ नई बस्ती निवासी शमीम का 21 वर्षीय पुत्र कल शाम से लापता था। लापता युवक के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई थी। देवबंद कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार को दी तहरीर में लापता युवक के परिजनों ने बताया था कि उनका पुत्र अज़हर मानसिक रूप से परेशान है जो कल शाम बिना बताए घर से कहीं चला गया था। प्रार्थना पत्र का तुरंत संज्ञान लेते हुए देवबंद कोतवाली प्रभारी धमेंद्र सिंह ने रेलवे चौकी प्रभारी को लापता युवक कि बरामदगी के लिए कहा।रेलवे चौकी प्रभारी विमल कुमार सैनी और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत कर युवक को मुजफ्फरनगर शामली बस अड्डे से सकुशल बरामद कर लिया गया। चौकी प्रभारी ने युवक के माता-पिता को उसकी बरामदगी की खबर दी। परिजनों ने इसके लिए पुलिस टीम का आभार जताया।

By admin1

error: Content is protected !!