अजयगढ़ नगर की सड़कों का चौड़ी करण निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा,ठेकेदार पर अफसर मेहरबान

सड़ककी हालत बेहद बदतर है जो कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है जबकि सी सी रोड चौड़ीकरण निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा जिसका अंदाजा हम इस फोटो को देख कर लगा सकते की रोड बनी और चटक गई लेकिन जब ठेकेदार पर कर्मचारी मेहरबान तो मजाल क्या कोई कुछ बिगड़ले जबकि यह रोड कई जगह धसने लगी ।और कुछ जगहों पर जमीन कि खुदाई न होने से ऊपर ही मुर्म एवं पत्थर के बोल्डर डाल दिये गए है न रोलर चला और न पानी पड़ा जिसके कारण बेस मजबूत न होने से कई जगह रोड धस गई और कई जगह धस सकती हैं अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्यवाही करतें है या सरकारी पेसो का दुरुपयोग करके नगर को रोड चौड़ीकरण के नाम पर मुसीबत मिलेगी/

By admin1

error: Content is protected !!