औरैया, कस्बा के मोहल्ला फिरोजनगर में एक खाली पड़े प्लाॅट में रखी जलाऊ लकड़ी में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। फायर स्टेशन पर फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
ऐसे स्थिति में मोहल्ले के लोगों ने जनरेटर चलाकर सबमर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। फिरोजनगर में राम तिवारी व मनीष कुशवाहा के मकान के बीच में एक खाली प्लाॅट पड़ा है। इसमें मनीश कुशवाहा की लकड़ी, कंडा आदि ईंधन रखा था।जिसमें दोपहर बाद अचानक आग लग गई, लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग से आसपास की दीवारें काफी गर्म हो गईं। आग बुझाने के लिए दमकल न आने से लोगों में काफी नाराजगी रही।
