किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14 वीं पुण्यतिथि देश की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले वीर सैनिकों को समर्पित की गई है। मुख्य कार्यक्रम आज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मुख्यालय किसान भवन, सिसौली में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम में
आज किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वी व श्रीमती बलजोरी देवी टिकैत की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिसौली के किसान भवन में न्याय भूमि के समक्ष हवन( यज्ञ) का आयोजन हुआ, जिसमें किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पोत्र आदित्य टिकैत सपत्निक यजमान की भूमिका में यज्ञ में शामिल हुए । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत , राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत,लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र , लोकदल विधायक प्रसन्न चौधरी , सांसद हरेंद्र मलिक,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान , पूर्व मंत्री योगराज सिंह ,किसान चिंतक कमल मित्तल, समाजसेवी जयदेव बालियान, शामली शुगर मिल के केन जी एम बलधारी सिंह आदि सैकड़ो किसानों ने यज्ञ में आहुति दी। भाकियू मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सैनिक हमारे देश के असली नायक है। फ़ौज में भर्ती होने के साथ ही अपने घर परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करते है । सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि हमे किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के आदर्शो को अपनाते हुए आगे बढ़ना होगा । किसान और जवान देश का सम्मान है । कार्यक्रम में आये क्षेत्र के किसानों ने अलग अलग प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए ।
आज के कार्यक्रम में विधायक प्रसन्न चौधरी, राजपाल बालियान,सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, गौरव टिकैत, नरेंद्र टिकैत, किसान चिंतक कमल मित्तल कमल मित्तल, पूर्व मंत्री योगराज सिंह , समाजसेवी जयदेव बालियान ,रघु एवं वंश टिकैत, विधायक पंकज मलिक आदि शामिल हुए ।
